कमरे की खिड़की तोड़कर घर में चोरी:चोरों ने 5 तोला सोना और 2 किलो चांदी सहित 5.5 लाख के जेवरात चुराए, मौके से बाइक भी ले भागे, लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाएं

उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के रूण्डेडा गांव में चोरों ने शुक्रवार देर रात करीब दो बजे 5.50 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। चोरों ने जेवर के साथ एक बाईक भी चुराई। अबतक मिली जानकारी के अनुसार रूण्डेडा निवासी लालचंद जणवा का मकान मेन रोड़ पर था। चोरों ने उनके मकान के एक कमरे की खिड़की तोड़ कमरे के अंदर घुस गए। जणवा ने अपने मकान में काफी सुरक्षा के बीच अपने जेवर रखे हुए थे।
चोरी के लिए मकान में घुसकर चोरों ने अंदर रखे एक बक्से पर लगा लोहे का एक मजबूत ताला तोड़ा। इसमें से उन्होंने एक छोटी पेटी को निकाली। उसे लेकर चोर पास में ही लक्ष्मी लाल जणवा के बाड़े में ले गए और छानबीन की। छानबीन करने पर उसमें सोने और चांदी के जेवर मिले। जिसमें करीब 2 किलो से ज्यादा चांदी 5 तोले सोने के जेवर थे। चारों ने 2 बजे के आसपास इस वारदात को अंजाम दिया। जाते-जाते चोर वहां से गणपत लाल जणवा की एक बाइक भी चोरी कर भाग गए।
परिवार के लोग और आस-पड़ौसी सुबह उठे तो घटना की जानकारी मिली। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलने पर वल्लभनगर थाना सीआई हनुमंत सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही चोरी की वारदात के बाद चोरों की तलाश की कार्रवाई में जुट गए। बता दें कि उदयपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की वारदातें लगातार पूरे जिले से सामने आ रही हैं। पिछले 2 माह में जिले के लगभग हर हिस्से में चोरों ने ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है