एक्शन में उदयपुर पुलिस:टीड़ी पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ी शराब से भरी पिकअप, 2 लाख कीमत की 150 पेटियां की बरामद
उदयपुर जिले के टीड़ी थाना पुलिस को देर रात नाकाबंदी में सफलता हाथ लगी। है। पुलिस ने नेशनल हाइवे 8 पर अवैध रूप से देसी मदिरा का परिवहन करते एक पिकअप को पकड़कर चालक को हिरासत में लिया।
थानाधिकारी गोपालकृष्ण परमार ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिलने पर देर रात नाकाबंदी की गई। इस दौरान पिकअप को रुकवाया और तलाशी ली गई जिसमें अवैध रूप से देसी मदिरा भरी हुई थी। पिकअप में 150 पेटी देसी मदिरा प्रिंस ब्रांड की भरी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक पुष्पेंद्र सिंह राजपूत को हिरासत में लिया है।
इनपुट – नारायण मेघवाल।
परमार ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब दो लाख रूपए है। माल कहां से कहां भेजा जा रहा था, इसको लेकर पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।