Rajasthan State Udaipur

आज माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

भट्टियानी चौहट्टा स्थित माता महालक्ष्मी के मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा की गई हैं तो वहीं प्राकट्योत्सव के मौके पर मन मोहक श्रृंगार भी किया जाएगा। आज बह से भक्तों की भीड माता महालक्ष्मी के मंदिर दर्शन के लिये पहुंचेगी और यह सिलसिला रात्रि 12 बजे होने वाली महाआरती तक चलेगा। श्रीमाली जाति सम्पति व्यवस्था ट्रस्ट के सचिव मधुसूदन बोहरा ने बताया कि प्रातः 5 बजे पंचामृत अभिषेक एवं षोडशोपचार विधि से पूजन किया जाएगा और उसके बाद श्री सूक्त के पाठ होंगे। प्रातः 10 बजे से यज्ञ हवन प्रारम्भ होगे, जिसमें समाज के पांच जोड़े आचार्य मनीष श्रीमाली के सानिध्य में हवन करेंगे और बाद में पूर्णाहूति होगी। सायं 5.15 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ प्रारम्भ होगा। रात्रि 12 बजे महाआरती होगी जिसमें लक्ष्मी माता को खीर, पंजरी, फल आदि का भोग लगाया जाएगा और भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर महालक्ष्मी को स्वर्ण चांदी का वेश धारण कर विशेष श्रृंगार करवाया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *