शहर आपातकालीन सेवाओं के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे दो बोलेरो गाड़ियां
उदयपुर शहर में भी अब किसी भी संकट के समय 112 नंबर पर डायल करते ही तुंरत पुलिस सहायता मिलेगी। इसके लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस दो गाड़ियां उदयपुर पुलिस को मिल चुकी है। ये गाड़ियां अब जनता की ऐसे समय मदद करेगी जब वे संकट में होंगे।
पहले चरण में उदयपुर पुलिस को दो बोलेरो गाड़ियां मिली है और आगे ऐसी 18 और गाड़ियां मिलेगी। इन गाड़ियों के चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे है जो की सीधे टाउनहॉल स्थित अभय कमांड सेंटर से जुड़े हुए हैं। इस गाडी की मॉनिटरिंग अभय कमांड में बैठे अधिकारी देख सकेंगे।उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि 112 डायल स्क्रीम के तहत आपातकालीन सेवाओं के लिए प्रदेश में पहले चरण में 100 वाहन दिए गए है 400 और आने वाले है। उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर में थाने की गाड़ियों व पुलिस पीसीआर वैन के अलावा ये गाड़ियां काम करेगी।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम की डायल 112 सेवा की सूचना पर प्रथम प्रतिक्रिया वाहन के तौर पर मिले इन गाड़ियों में 4 कैमरे, फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाएं है। उन्होंने बताया कि ग्रीन हैल्थ सर्विस के तहत मुख्यालय से निकट भविष्य में भी ऐसे 18 और वाहन उदयपुर जिले को आवंटित होंगे।
प्रथम प्रतिक्रिया वाहन (एफआरवी) वाहनों को आधुनिक मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) कैमरा, एनवीआर वायरलेस सेट, जीपीएस पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फर्स्ट एड बाक्स, स्ट्रेचर एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों से लैस किया गया है। उक्त वाहन कमाण्ड कंट्रोल सेन्टरर्स में स्थित ईआरएस डायल 112 से जुड़े रहेंगें तथा इनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा। आमजन द्वारा आपातकालीन स्थिति में सहायता डायल 112 पर सम्पर्क करने पर डिस्पेचर संबंधित मोबाईल डाटा टर्मिनल वाहन को सहायता हेतु निर्देशित करेगें तथा सबसे नजदीकी वाहन द्वारा त्वरित गति से सहायता उपलब्ध करायी जा सकेगी।