Uncategorized

दुबई के दो बच्चों ने ₹1 करोड़ मे खरीदा JioHotstar डोमेन

JioHotstar.com डोमेन को लेकर शुरू हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली के एक गुमनाम ऐप डेवलपर ने इस डोमेन को दुबई में दो बच्चों को बेच दिया है।

ऐप डेवलपर ने डोमेन 2023 में खरीदा था जब जियोसेनेमा-हॉटस्टार के मर्जर की बातचीत ही शुरू हुई थी। डेवलपर को लगा था कि मर्जर के बाद बनी कंपनी के लिए JioHotstar.com डोमेन सबसे अच्छा ऑप्शन होगा।

  • इस डोमेन को लेकर विवाद तब शुरू हुआ था जब गुमनाम ऐप डेवलपर ने https://jiohotstar.com पर एक लेटर पोस्ट किया। लेटर के जरिए उसने डोमेन देने के बदले रिलायंस से 1 करोड़ रुपए की मांग रखी।
  • डेवलपर ने लेटर में लिखा, वो रिलायंस को ये डोमेन तब देगा, जब कंपनी उसे आगे की पढ़ाई के लिए फंडिंग करेगी। डेवलपर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में EMBA की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन फीस के लिए फंड जुटाना चाहता था।
  • डेवलपर ने बताया कि रिलायंस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कॉमर्शियल्स) अंबुजेश यादव ने उनसे संपर्क किया था और डोमेन के बारे में चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। रिलायंस ने डोमेन नाम को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा।
  • शनिवार को, JioHotstar.com पर एक नया लैंडिंग पेज था इसमें बताया गया कि दुबई में रहने वाले दो भाई-बहन जैनम और जीविका ने युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर को सपोर्ट करने के लिए उनसे ये डोमेन खरीद लिया है।
  • जैनम और जीविका ने डोमेन खरीदने को लेकर एक वीडियो भी बनाया। इसमें उन्होंने बताया कि ऐप डेवलपर को जितने फंड की जरूरत थी ये उससे काफी कम है, लेकिन हम उसकी हेल्प करना चाहते थे इसलिए डोमेन खरीदा।

जैनम और जीविका का एक यूट्यूब चैनल है जहां वे खिलौनों और खेलों के बारे में DIY कंटेंट बनाते हैं। उनके नाम पर एक एनजीओ भी रजिस्टर्ड है – जैनम जीविका फाउंडेशन। फाउंडेशन के डायरेक्टर कांतिलाल शंकरलाल जैन और शोभा कांतिलाल जैन हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom 18 और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के स्टार इंडिया (Star India) का मर्जर इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है। इस मर्जर का एलान इसी साल फरवरी में किया गया था। डील के तहत वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *