राज्य स्तरीय जनजाति प्रतियोगिता:टूर्नामेंट में उदयपुर और प्रतापगढ़ का दबदबा, फुटबॉल में बांसवाड़ा, खो-खो-वॉलीबॉल में उदयपुर चैम्पियन
उदयपुर में चल रही राज्य स्तरीय जनजाति प्रतियोगिता में उदयपुर का दबदबा रहा। 6 जिलों के बीच हुए इस जनजाति टूर्नामेंट में उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों का प्रदर्शन बढ़िया रहा। कबड्डी बॉयज कैटेगरी में प्रतापगढ़ विजेता रहा। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में बांसवाड़ा पहले स्थान पर रहा। खो-खो बॉयज कैटेगरी में उदयपुर पहले, गर्ल्स कैटेगरी में बांसवाड़ा विजेता रहा। इसी तरह वॉलीबॉल बॉयज कैटेगरी में उदयपुर और गर्ल्स कैटेगरी में डूंगरपुर विजेता रहा।
तीरंदाजी बॉलिका वर्ग में 40 मीटर और 30 मीटर में उदयपुर की किंजल ननोमा पहले स्थान पर रही। हैंडबॉल बॉयज कैटेगरी में बांसवाड़ा और गर्ल्स कैटेगरी में उदयपुर विजेता रहा। वहीं फुटबॉल में बांसवाड़ा विजेता और डूंगरपुर उपविजेता रहा।
इसी तरह एथलेटिक्स में बॉयज 100 मीटर में सिरोही के गोविंद पहले स्थान पर रहे। 200 मीटर और 400 मीटर में प्रतापगढ़ के मनीष मीणा, 800 और 1500 मीटर में बांसवाड़ा के लोमेंश कटारा, गोला फेंक में पंकज मीणा, तश्तरी फेंक में कांतिलाल नीनामा, भाला फेंक में हिम्मत कुमार, लम्बी कूद में भरत प्रथम स्थान पर रहे।
इसी तरह एथलेटिक्स गर्ल्स कैटेगरी में 100 मीटर में सिरोही की अमीया अहारी, 200 मीटर में कमला कुमारी, 400 मीटर में गौरी डामोर, 800 मीटर में गुड्डी मीणा, 1500 मीटर में पार्वती कुमारी, लम्बी कूद में कमला मीणा, भाला फेंक में बासु कुमारी, तश्तरी फेंक में नीलू सहरिया और गोला फेंक में प्रियंका कुमारी मीणा पहले स्थान पर रही।