उदयपुर-भोपाल फ्लाइट शुरू, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

उदपपुर एयरपोर्ट सलाहकार समिति अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि उदयपुर-भोपाल के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू हो चुकी है। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इंडिगो की यह उड़ान प्रारंभ होने से उदयपुर व भोपाल वाले पर्यटकों को आने-जाने में आसानी रहेगी। उनके समय की बचत होगी। यह उड़ान सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। उदयपुर से एक सप्ताह में 154 उड़ानों का संचालन हो रहा है। वर्तमान में सेवा 6 शहरों से जुड़ी हुई है। आने वाले दिनों में उदयपुर से औरंगाबाद, किशनगढ़, अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। मुम्बई के लिए विस्तारा की 3 फ्लाइट इंडिगो की 2, स्पाइसजेट और एयर इंडिया की 1-1 उड़ान है। भोपाल के लिए इंडिगो की 1-1 फ्लाइट चली है। जयपुर के लिए स्पाइसजेट और इंडिगो की 1-1 फ्लाइट है। हैदराबाद के लिए 8 नवंबर से रोज फ्लाइट चलेगी। बैंगलुरू के लिए 2 फ्लाइट, हैदराबाद, भोपाल व कोलकाता के लिए इंडिगो की 1-1 फ्लाइट उड़ान भरेगी। कोलकाता के लिए 15 नवंबर से सप्ताह में दो दिन और 6 दिसम्बर से सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट शुरू होगी।