उदयपुर मुस्लिम प्रीमियर लीग का सेमीफ़ाइनल चरण सम्पूर्ण, एम एफ सी ग्रुप एवं ताज क्लब का फ़ाइनल मुक़ाबला 28 को
अयोजक आबिद रसूल ने बताया की उदयपुर मुस्लिम प्रीमियर लीग का आग़ाज़ 16 फ़रवरी को हुआ था, और आज 27 फ़रवरी के दिन यह टूर्नामेंट अपने सेमीफ़ाइनल चरण को पार कर चुका है। यह टूर्नामेंट मुस्लिम समुदाय का एक ऐसा टूर्नामेंट है, जो अनप्रोफ़ेशनल खिलाड़ियों को भी मौक़ा देता है यह मुस्लिम समुदाय का ही विशेष का टूर्नामेंट है जिसमें उदयपुर के अलग अलग क्षेत्रों से टीमे भाग लेती है इसका फ़ाइनल 28 फ़रवरी के दिन एम बी (बी )ग्राउंड पर एम एफ सी ग्रुप और ताज ग्रुप सवीना के बीच खेला जाएगा।
आयोजक नईम ख़ान ने सेमी फाइनल के बारे में बताते हुए कहा की सेमी फ़ाइनल खेलने उतरी फ्यूरियस क्लब की टीम ने 126 रन का टारगेट दिया जिसे एम एफ सी ग्रुप ने 13.2 ओवर में 9 विकेट शेष रहते पूरा कर लिया इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल खेलने उतरी ताज क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 111 रन का टारगेट दिया जिसे पैंथर क्लब चेस करते हुए अपने सारे विकेट गवा बैठी और मैच में ताज क्लब ने जीत दर्ज की। इसी के साथ ताज क्लब सवीना और एम एफ सी ग्रुप के बीच फाइनल शुक्रवार 2 बजे से शुरू होगा।