Rajasthan State Udaipur

उदयपुर की महेश्वरी ओलिंपिक में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

झीलों की नगरी उदयपुर की महेश्वरी चौहान ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। साथ ही दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता है। महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है।

महेश्ववरी की शादी राजसमंद के पूर्व सांसद हरिओम सिंह के परिवार में राघवेंद्र सिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है । वे शूटिंग में भारत की तरफ से 21वीं शूटर होंगी तो स्किट इवेंट में देश की दूसरी महिला खिलाड़ी होंगी। महेश्वरी ने कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ फाइनल ओलिंपिक शॉटगन क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्किट इवेंट में रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही भारत के लिए 2024 में पेरिस में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया और स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा है। दोहा मीट पेरिस 2024 ओलिंपिक के लिए अंतिम शॉटगान क्वालीफाइंग इवेंट है। प्रत्येक व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष दो निशानेबाजों (एक देश से एक) को ओलिंपिक का कोटा हासिल होता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *