Rajasthan State Udaipur

उदयपुर की तीर्थ ट्रेन सम्मेद शिखर से रवाना हुई, लोगो ने स्टेशन और ट्रेन में की भक्ति

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल मेवाड-मारवाड़़ रीजन उदयपुर की ओर से सम्मेद शिखरजी तक की 12 दिवसीय तीथ यात्रा की ट्रेन 24 अक्टूबर को उदयपुर पहुंचेगी। इससे पहले यात्रियों ने सम्मदे शिखर की चढ़ाई और दर्शन के बाद मंगलवार को सम्मेदशिखरजी तलहटी में शोभायात्रा निकाली।

मेवाड़ रीजन के चेयरमैन अनिल नाहर ने बताया कि दसवें दिन तीर्थयात्रियों ने पवित्र पहाड़ की यात्रा सफल एवं सुगम होने की खुशी में विश्व विख्यात भगवान पार्श्वनाथ के मंदिर मे स्थित कोड़ियां धर्मशाला से पुरुष पीले वस्त्र एवं महिलाए लाल चुन्दर पहने एकरूपता प्रदर्शित करते हूए बेण्ड बाजों के साथ भक्ति गीतों पर झुमते हुए शोभायात्रा में साथ चले।

यह शोभायात्रा लगभग 1.5 किलोमीटर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुज्य क्षेत्रपाल भोमिया जी के मंदिर पर समाप्त हुई। जहां का वातावरण तीर्थयात्रियों का उत्साह,जोश एवं भक्ति से सरोबार गगनभेदी जयकारो से गूंजायमान हो उठा। इससे पूर्व यात्रियों द्वारा मेवाड़ रीजन के चेयरमैन अनिल नाहर-मंजू नाहर, मुख्य संघपति मनमोहन सिंघवी, संघपति दिलीप सुराणा, महावीर चोधरी, शांतिलाल वेलावत, संयोजक पिंकी माण्डावत, विजय सिसोदिया का बहुमान किया गया।

शोभायात्रा में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत आदि शामिल हुए। यात्रा को सफल बनाने में प्रकाश कोठारी, गुणवंत वागरेचा, अरविंद बडाला, महेश पोरवाल, पारस ढेलावत आदि का सहयोग रहा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *