शिक्षण संस्था की आड़ में धर्म परिवर्तन ,आदिवासी क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को पढ़ाई जा रही बाइबल

शहर की पॉश कॉलोनी न्यू भूपालपुरा क्षेत्र के पन्ना विहार में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि एक मकान को डेविड नामक व्यक्ति ने एजुकेशन ट्रस्ट संचालित करने के लिए किराए पर ले रखा है। जहां आदिवासी क्षेत्र के बच्चे तथा महिलाओं को लाया जाता था।शनिवार को ही शिक्षा दिए जाने को लेकर क्षेत्र की महिलाओं को शंका हुई। उस मकान के अंदर जाकर देखा तो वहां मौजूद लोग आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को ईसाई बनाने के लिए शिक्षित कर रहे थे। जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो वहां मौजूद लोगों ने उन महिलाओं के साथ हाथापाई कर दी, तब उन्होंने पुलिस एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को बुलाया। क्षेत्रीय पार्षद एवं भाजपा नेता सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर आ गई। तब तक वहां काम कर रहे आधे से अधिक लोग निकल गए। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर बाइबल तथा ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार का साहित्य बरामद हुआ है। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत का कहना है कि धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत मिली थी, जो अभी जांच का विषय है।