Uncategorized

उदयपुर में यूनियन ऑफ इंडिया काउंसलिंग वेस्ट जोन की दो दिवसीय कांफ्रेंस शुरू

उदयपुर में यूनियन ऑफ इंडिया काउंसलिंग की वेस्ट जोन की दो दिवसीय कांफ्रेंस 17/9/22 से शुरू हुई जिसमें कई राज्यों से आए 300 से ज्यादा अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के साथ कानून से जुडे़ मसलों पर मंथन हो रहा है। कॉन्फ्रेंस में कानून मंत्री किरण रिजूजू, विधि राज्यमंत्री एस पी एस बघेल और सुप्रीम कोर्ट जज अजय रस्तोगी मौजूद रहे। देश में अदालतें डिजिटलाइज किए जाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज अजय रस्तोगी ने कहा कि अदालतें खोलने की बजाय मौजूदा अदालतो को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाए। तकनीकी रूप से सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिए। जस्टिस रस्तोगी ने कहा कि देश में क़ानूनों पर अपडेट होने पर ज़ोर दिया जाना चाहिए। युवा वकीलों को खूब पढ़ाई, मेहनत और तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एम एम श्रीवास्तव, गुजरात हाईकोर्ट के सीजे अरविंद कुमार, सोलिसीटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *