सेक्टर 14 श्री काली कल्याण धाम में गणतंत्र दिवस की अनोखी छटा, तिरंगे में सजा मंदिर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेक्टर 14 स्थित श्री काली कल्याण धाम मंदिर में देशभक्ति की अलौकिक छवि देखने को मिली। मंदिर को तिरंगे रंगों से सजाया गया और विशेष पूजा-अर्चना के साथ कल्लाजी बावजी को तिरंगा वेश धारण करवाया गया।
आज को 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सेक्टर 14 के श्री काली कल्याण धाम मंदिर में भक्तों ने अनूठे अंदाज में गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर मंदिर को तिरंगे के रंगों में सजाया गया। चारों ओर रोशनी, फूलों और रंग-बिरंगे झंडों से मंदिर परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
मंदिर के प्रमुख पुजारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई, जिसमें कल्लाजी बावजी को तिरंगे वेशभूषा में सजाया गया। भक्तों ने देश की एकता और अखंडता के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें देशभक्ति गीतों ने समां बांधा। अंत में भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया और सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी।
श्री काली कल्याण धाम मंदिर में इस तरह गणतंत्र दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति का भाव जागृत करना और समाज में एकता का संदेश देना है।
यह जानकारी डॉ. हेमंत जोशी द्वारा दी गई |