उदयपुर में क्रिएशन के निर्देशन में सीपीएस स्कूल के स्विमिंग पूल में अनोखा गरबा
उदयपुर में 23/9/22 को क्रिएशन की ओर से cps school में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया जो अपने आप में अनूठा आयोजन रहा । इस आयोजन में कई लड़के लड़कियों ने गरबे की पारंपरिक परिधान चनिया चोली ,धोती अंगरखा और पारंपरिक गहनों से सज धजे थे। क्रिएशन के निर्देशक राजेश शर्मा ने बताया कि सभी मॉडल्स ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । राजेश शर्मा ने बताया कि उदयपुर में इस तरह के गरबा का आयोजन पहली बार हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लड़के लड़कियों को पूल की तकनीक समझने में cps school के स्विमिंग प्रशिक्षक राकेश धाधीच जी ने भरपूर सहयोग दिया। पानी में गरबे के इस नवीन प्रयोग को सभी की बहुत सराहना प्राप्त हुई।भाग लेने वाले मॉडल्स में यश राज, रौनक राव, सुगंधा चोबिसा,वंधना भट्ट, चाहत,पलाश जैन,अक्षिता जैन ,तरुण रावल, सोनाली पुरोहित ,खुशी स्वर्णकार, मनीषा साहू, रवीना खटीक थे।