स्वतंत्रता सैनानियों को चित्रकला से श्रद्धांजलि:दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में होगा अनूठा संगम, उदयपुर के भी 4 चित्रकार शामिल
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में इस बार देश के स्वाधीनता सैनानियों, वीर शहीदों और वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। अमृत महोत्सव के तहत देशभर के चित्रकार अनूठे अंदाज में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके लिए देश भर के वरिष्ठ चित्रकारों ने विशाल कला कुंभ में अपनी कला को प्रदर्शित किया है।
हाल ही में सभी कलाकार चंडीगढ़ के चित्कारा विश्वविद्यालय में जमा हुए। उन्होंने 1 हजार 700 फीट लम्बे कैनवास पर पचास से ज्यादा छोटे- छोटे हिस्सों में विभक्त कैनवास पर पेटिंग्स बनाई है। स्वतंत्रता सैनानियों और वीर शहीदों की जीवनी को रंगों के जरिए उकेरा गया है।