विजयादशमी पर्व: श्रीराम दरबार की भव्य शोभात्रा, गांधी ग्राउंड में होगा रावण दहन

उदयपुर में बुधवार को भव्य आतिशबाजी के साथ शाम 7:15 बजे रावण दहन किया जाएगा। इससे पहले श्रीराम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी ग्राउंड पहुंचेगी। क्रेन की सहायता से रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतलों को खड़ा किया गया। लंका निर्माण का कार्य में मथुरा के शाकिर अली की टीम जुटी हुई है। 100 फीट की सोने की लंका, 70 फीट के रावण, 65 फीट के कुंभकरण व मेघनाद के पुतले बने है । परंपरा अनुसार शक्ति नगर स्थित सनातम मंदिर में नव शिशुओं का बाल मुंडन होगा ।श्रीराम दरबार की भव्य शोभायात्रा दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी जो शास्त्री सर्किल, देहली गेट, सूरजपोल, बापूबाजार, अश्विनी बाजार, हाथीपोल चेतक सर्कल होते हुए शाम 6 बजे गांधी मैदान पहुंचेगी।