वॉइस ऑफ राजस्थान उदयपुर ऑडिशंस संपन्न
आरोही म्यूजिकल सोसाइटी दिल्ली की ओर से आयोजित वॉइस ऑफ राजस्थान का उदयपुर ऑडिशन संडे 30th अक्टूबर 2022 को रियान इंटरनेशनल स्कूल उदयपुर पर संपन्न हुआ | उदयपुर ऑडिशन का विमोचन श्रीमती प्रतिभा गौतम अतिरिक्त जिला कलेक्टर,एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री नेहा जोशी ने किया, अध्यक्ष पंकज माथुर, टीम श्री दिलीप माथुर, श्री राजेश शर्मा, श्री दिनेश माथुर श्री दिनेश शर्मा, श्री देवीलाल डांगी, श्रीमती लता नंदवाना शर्मा, श्री गजेंद्र, श्री राकेश माथुर, सुश्री पुर्णाक्षी श्रीवास्तव अतिथि के रूप में उपस्थित थे|
वॉइस ऑफ राजस्थान उदयपुर सर्कल के अध्यक्ष दिलीप माथुर ने बताया इस ऑडिशन में करीब 167 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया | ये प्रतियोगिता 4 आयुवर्ग में आयोजित की गई है | इसमें जूनियर वर्ग 8 से 15 वर्ष सीनियर वर्ग 16 से 35 वर्ष सुपर सीनियर वह 36 से 55 वर्ष तथा स्पेशल वर्ग 8 से 55 आयु की रखी गई है | आज के ऑडिशन के निर्णायक मंडल में प्रतिभा अस्थाना दिल्ली से एवं भानु प्रताप , मनीषा वर्मा एकार्थ पुरोहित थे|
अध्यक्ष पंकज माथुर ने बताया कि वाइस ऑफ राजस्थान के ऑडिशन जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर में आयोजित हो गए हैं। जोधपुर ऑडिशन से चयनित प्रतिभागियों को जयपुर में वॉयस और राजस्थान के सेमी फाइनल में प्रस्तुति ठीक देनी होगी | इसका फाइनल 26 नवंबर 2022 को जवाहर कला केंद्र जयपुर में किया जाएगा | उदयपुर ऑडिशन का रिज़ल्ट डी एम स आरोही के फेसबुक पेज के उपर दिया जायेगा.
डीएमएस आरोही का सैमी फाइनल 13th नवंबर 2022 को डॉल्फिन्स इंटरनेशनल स्कूल टोंक रोड़, देव नगर, जयपुर को किया जाएगा|