उदयपुर में 2 साल बाद बार एसोसिएशन के चुनाव:सुबह 9 बजे से शुरू हुआ मतदान, शाम 4 बजे तक सामने आएंगे शुरूआती रुझान
उदयपुर में 2 साल बार रविवार को बार एसेासिएशन के चुनाव हो रहे है। कुल 6 पदों के लिए इस बार 21 प्रत्याशी मैदान में है। सुबह 9 बजे से शुरू मतदान का सिलसिला 1 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे मतगणना शुरू होगी। माना जा रहा है कि 4 बजे बाद शुरूआती रूझान सामने आ जाएंगे। बार एसोसिएशन के सदस्य के रूप में 2600 अधिवक्ता रजिस्टर्ड है।
चुनाव को लेकर सुबह से ही कोर्ट परिसर चौबंद व्यवस्थाएं की गई है। कोर्ट चौराहे से लेकर कोर्ट के चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। मेन गेट के आस-पास प्रत्याशियों के बड़े बड़े बैनर-पोस्टर लगे नजर आए।दरअसल 2019 और 2020 में कोरोना के चलते बार एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो पाए थे। ऐसे में अब 2 साल बाद हो रहे इन चुनावों ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए इस बार तीन प्रत्याशी मैदान में है। तो उपाध्यक्ष के लिए 3, महासचिव के लिए 5, सचिव और वित्त सचिव 4-4 प्रत्याशी एवं पुस्ताकलय सचिव के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में है।
अध्यक्ष पद के लिए राकेश मोगरा, गिरजा शंकर मेहता और विवेक व्यास के बीच मुकाबला है। उपाध्यक्ष के लिए दिलीप कुमार बापना, रवि सोनी और सुनील त्रिपाठी, महासचिव के लिए अजय आचार्य, भूपेंद्र सिंह चुंडावत, ओमप्रकाश प्रजापत, शिव कुमार उपाध्याय और सुरेंद्र पालीवाल मैदान में है। इसके साथ ही सचिव पर अजय आचार्य, अंतेश शर्मा, भावेश जैन और राजकुमार शर्मा और वित्त सचिव पर कपिल चौधरी नीरज सालवी, प्रशांत पालीवाल, रिजवाना रिजवी तथा पुस्तकालय सचिव के लिए पंकज जैन और प्रवीण शर्मा मैदान में है।