राजस्थान के 12 शहरों में शीतलहर की चेतावनी तेज सर्दी के कारण पाला पड़ने की भी आशंका
राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन 12 शहरों में तेज सर्दी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 20KM की स्पीड से शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम केन्द्र के मुताबिक आज बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर में सर्द हवा के कारण पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। उदयपुर में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर ग्रामीण, सीकर, फतेहपुर, सवाई माधोपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, पिलानी में सुबह कोहरा भी छाया रहा। विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही। हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सुबह कड़ाके की सर्दी के कारण मैदानों और झील के किनारे बर्फ जम गई। आबू में ये इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। इससे पहले 26 दिसंबर को माउंट आबू में पारा -1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। मौसम केन्द्र जयपुर ने 5 जनवरी तक अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह-शाम तेज सर्दी के कारण पाला पड़ने की आशंका है। एक्सपर्ट ने छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-शाम इन शहरों में आने वाले दिनों में सर्दी से बचने के विशेष इंतजाम करने की भी सलाह दी है। जयपुर के आस-पास के इलाके में गलन ने लोगों को परेशान किया।