Rajasthan State Udaipur

अलसीगढ़ बांध से आज पिछोला झील में पानी छोड़ा गया, शाम 6 बजे बाद पिछोला झील का जलस्तर 9 फीट हो जाएगा

उदयपुर में गर्मी के मौसम में शहर की प्रमुख पिछोला झील में घटते जल स्तर को देखते हुए अलसीगढ़ बांध से गुरुवार को झील में पानी छोड़ा गया। यह पानी शाम करीब 6 बजे बाद पिछोला झील में मिलेगा। जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार पिछोला झील में जलस्तर को बढ़ाने के लिए अलसीगढ़ बांध से पानी दोपहर एक बजे छोड़ा गया। इसके लिए अलसीगढ़ बांध के गेट खोले गए। इस दौरान XENअनिल थालोरे, AEN निर्मल मेघवाल और JEN दीपिका नागदा मौजूद रहे। शहरी सप्लाई के लिए इस झील से रोज 26 लाख लीटर पानी लिफ्ट किया जाता है। गर्मियों में शहरी जलापूर्ति में परेशानी न हो और अगस्त तक सप्लाई की जा सकेगी। जल संसाधन विभाग की माने तो मार्च के पहले सप्ताह और होली से पहले हर साल अलसीगढ़ से पानी लाते है।  अभी नदी में पानी है ऐसे में जमीन पानी नहीं सोखेगी और छीजत कम होगी। 34 मिलियन क्यूब फीट एमसीएफटी यानी 96.27 करोड़ लीटर पानी लाया जाएगा। इससे पिछोला का जलस्तर करीब 2 फीट बढक़र 9 फीट हो जाएगा। इसमें दो से 3 दिन लग सकते हैं। क्योंकि अभी 11 फीट जलस्तर क्षमता की इस झील में 6.11 फीट तक पानी है। झील की क्षमता 483 एमसीएफटी है और अभी इसमें 326 एमसीएफटी पानी है। इसमें अलसीगढ़ की आवक से 360 एमसीएफटी पानी हो जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *