Rajasthan State Udaipur

उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के नर्सिंग अधीक्षक ललित कंसारा, अन्नपूर्णा गोस्वामी व श्यामा कुर्डिया का स्वागत एवं अभिनंदन

उदयपुर, 29 मई,2025। राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उदयपुर के जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष एवं प्रवीण चरपोटा के नेतृत्व में एमबी हॉस्पिटल के नर्सिंग अधीक्षक ललित कंसारा एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अन्नपूर्णा गोस्वामी व श्यामा कुर्डिया का उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं व्यवहार के लिए माला पहनाकर,शोल ओढ़ाकर, श्रीफल , प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश पालीवाल, द्रौपदी मेघवाल शारदा गरासिया,अमीन खान , श्री देवी एम एवं जितेंद्र भटनागर थे। विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संरक्षक रमेश मीणा,संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष परमार ने किया। सभी अतिथियों ने तीनों साथियों के कार्यों की खूब प्रशंसा की।कार्यक्रम में महेंद्र सिंह सारंगदेवत ,नारायण सिंह राठौड़, लक्ष्मी नारायण चौहान,राजेश,शर्मिला माली, सूरज जैन, पंकज जैन, विश्वेश्वर त्रिवेदी, लक्ष्मी लाल सालवी, गुलाब सेन , सूरजमल सालवी, डॉ सुमोल एब्राहिम, डॉ विपिन मेहता, प्रमोद भाटी, हरिश चौबीसा, ललित, प्रेम प्रकाश मेहता, सूर्य प्रकाश चौहान, सुनीता शर्मा, मंगला जोशी अरुण कुमावत रेखा कुमावत जिंसी सेबेस्टिन, लीलावती, राजेंद्र जोशी, रमेश पंजाबी ,ओमप्रकाश गंगवाल गणेश लाल डांगी, सुजा जॉर्ज, कविता मीणा ओम कुर्डिया, चंद्र प्रकाश,दिनेश एवं जगदीश सिसोदिया,सी पी वेद, पुष्कर वीरवार, ओम प्रकाश खंडेलवाल, मंजू वैष्णव, पुष्पामालवारी, सुनीता खंडेलवाल,मोहनलाल सालवी, प्रवीण सुथार, रमिला रोत, सोनी कटरा , शारदा माली, उर्मिला मीणा, कीर्ति राठौर, अर्चना भाटी,पुष्पा भाटी, राजकुमारी सोनी ,जसवंत ,सूर्यकांत मीणा ,मर्सी फेथ , बिंदु चित्तौड़ा सहित कई सीनियर नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित थे । धन्यवाद नरेश पूर्बिया ने दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *