सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में विंग्स ऑफ़ वंडर एग्जीबिशन शुरू
उदयपुर में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में राजस्थान की पहली शिकारी पक्षियों की प्रदर्शनी “विंग्स ऑफ वंडर” की शुरुआत बुधवार को हुई। WWF-इंडिया , ग्रीन पीपल सोसायटी और वन विभाग उदयपुर द्वारा अपनी तरह की यह पहली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मंडलायुक्त राजेंद्र भट्ट द्वारा इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय मुख्य वन संरक्षक राजकुमार सिंह, संभागीय मुख्य वन संरक्षक रामकरण खेरवा एवं ग्रीन पीपल सोसायटी के राहुल भटनागर उपस्थित थे।