उबलते पानी से ननंद और सास के द्वारा जलायी पीड़िता से मिलने पहुंचा, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच _ संबंधित थाना सूरजपोल क्षेत्र में लगाई न्याय की गुहार ।

उदयपुर ,उबलते पानी से जलाई गई पीड़िता से मिलने और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ह्यूमन राइट्स सेल पहुंचा पीड़िता के पास।क्षेत्र में एक पीड़िता जिसके साथ ननंद सास ने उस पर अत्याचार करते हुए गर्म पानी उस पर डाल दिया, जिससे वह बुरी तरीके से जल गई। इस अमाननीय कृत्य की कड़ी भर्त्सना करते हुए राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा, ह्यूमन राइट्स सेल की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुरभि मेनारिया धींग, मंच विधिक सलाहकार एडवोकेट नीता जैन ,चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट अमित जी दशोरा, संबंधित थाना सूरजपोल पहुंचे जहां थाना अधिकारी जी से त्वरित कार्रवाई करने की गुहार करीं, जिस पर दोषियों को सजा मिलेगी ,पूर्ण आश्वासन मिला। इसके बाद संगठन महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अस्पताल में,I.C.U में भर्ती पीड़िता और उसके परिवार से मिला। पीड़िता की ह्रदय विदारक दर्द भरी बात मंच के सभी पदाधिकारियों ने सुनी ।
कानून- प्रशासन से दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की न्यायिक प्रक्रिया हो
अंबिका शर्मा जी ने कहा समाज में आज भी हो रहे नारी पर अत्याचार की कड़ी निंदा करती हूं। कब तक इस प्रकार के जुल्म सहेगी, नारी?
सुरभि मेनारिया धींग जी ने कहा गुनहगारों को बख्शा नहीं जाऐ, सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
एडवोकेट नीता जैन ने कहा पूरे केस के तथ्यों ,164 के बयान और न्यायिक प्रक्रिया से पीड़िता को न्याय दिलाएंगे।
एडवोकेट अमित दशोरा ने कहा महिलाओं को अपने पर हो रहे अत्याचारों पर अपनी चुप्पी तोड़नी होगी
घटना का विवरण सुनकर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापिका श्रीमती अंबिका जी शर्मा ने उदयपुर टीम को इस त्वरित कार्रवाई की सराहना एवं पूरी न्यायिक प्रक्रिया पर मंच पदाधिकारियों से विवेचना करीं।