Rajasthan State Udaipur

765केवी ट्रांसमिशन लाइन का काम शुरू, 2000 करोड़ का प्रोजेक्ट

उदयपुर के ऋषभदेव से लेकर मंदसौर तक 121 किमी लंबी 765 केवी ट्रांसमिशन बिजली लाइन का काम शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट में मंदसौर सब-स्टेशन से सिरोही सब-स्टेशन तक लाइन बिछाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इस लिंक के चालू होने से राष्ट्रीय ग्रिड की अंतर क्षेत्रीय बिजली हस्तांतरण क्षमता करीब 2.2 मेगावाट बढ़ जाएगी। उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी

इस ट्रांसमिशन लाइन का 70% हिस्सा राजस्थान और बाकी 30% हिस्सा मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा। राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव सब-स्टेशन से भींडर, चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला, बड़ीसादड़ी, प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी से गुजरती हुई मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जीरण होकर मल्हारगढ़ होते हुए मंदसौर सब-स्टेशन तक जाएगी। लाइन में नवीनतम तकनीकी उपकरणों, स्वचालन और डिजिटल समाधान से लेस 300 टावर लगेंगे। ऋषभदेव में नए 765 केवी सब-स्टेशन की स्थापना होगी। राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों में अन्य मौजूदा सब-स्टेशन पर 765 केवी डी/सी ट्रांसमिशन लाइनें और संबंधित एक्सटेंशन कार्य शामिल हैं। पावरग्रिड कंपनी इस कार्य को 2 साल में पूरा कर देगी।

अन्य राज्यों से सस्ती और विश्वसनीय बिजली प्राप्त करने में मदद मिलेगी उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करने के लिए लूप-इन-लूप-आउट (LILO) व्यवस्था मंगलवाड़ के नारायणपुरा टोल नाके के पास से गुजर रही चित्तौड़गढ़-बनासकांठा लाइन में टैप होगी। लिलो टैप से दोनों दिशाओं में बिजली प्रवाह की सुविधा के साथ उच्च वोल्टेज को स्थानीय वितरण नेटवर्क तक पहुंचाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *