Games

कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड कप फाइनल आखिरी मैच, वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही खत्म हो गया है। द्रविड़ अब अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं है। द्रविड़ ने इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)को दे दी है। द्रविड़ साल 2021 नवंबर में टीम इंडिया के चीफ कोच नियुक्त हुए थे। द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप के साथ ही समाप्त हो गया है। वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं है। उन्होंने इसकी सूचना BCCI के अधिकारियों को दे दी है। उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

लक्ष्मण वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के कोच निुयक्त किए गए हैं। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 और पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं। वीवीएस लक्षमण वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में BCCI अधिकारियों से भी मिले हैं। लक्ष्मण का कॉन्ट्रैक्ट लंबे समय तक हो सकता है। अगले महीने वाले साउथ अफ्रीका दौरे पर वह टीम इंडिया के साथ नियमित कोच के तौर पर जा सकते हैं।

अगर द्रविड़ के दो साल को टीम इंडिया के कोच के तौर पर देखा जाए तो वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय की। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार को छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच जीते। वहीं वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया। वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और बांग्लादेश में विदेशी सीरीज जीती। वहीं वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज जीतने में भी टीम इंडिया सफल हुई। जबकि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका टूर पर टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा इंग्लैंड में पांचवें स्टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *