Rajasthan State Udaipur

16 से 18 दिसम्बर तक उदयपुर में वर्ल्ड म्युजिक फेस्टिवल का आयोजन

वर्ल्ड म्युजिक फेस्टिवल का आयोजन 16 से 18 दिसम्बर तक उदयपुर में होगा। इस फेस्टिवल में देश-दुनिया के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। म्युजिक फेस्टिवल के पहले दिन लोक परम्परा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सारंगी वादन देखने को मिलेगा। मशहूर गायक जसलीन औलख, परवाज अबकोराव अपनी लोकप्रिय धुनों का जादू बिखेरेंगे। कलाकार पापोन अपनी शैली के गीतों की प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन वायलिन आर्टिस्ट नंदिनी शंकर जोनाथन, डेला मारियाना और ब्रूनो लोई जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे। पुर्तगाल की प्रसिद्ध कामाक्षी खन्ना, फेडो गायिका कातिया, सेन्जा, ब्लेसिंग ब्लेड चिमंगा एंड ड्रीम्स द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और इटली के लोनेददास वाद्य यंत्र से प्रदर्शन करेंगे। संगीत समारोह के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की श्रीजनी घोष, अनुष्का मास्की, अभिनेता और गीतकार संजीता भट्टाचार्य, आभा हंजूरा, नवीन कुमार, भारत के प्रमुख सोलो एकॉस्टिक गिरारिस्ट ध्रूव विश्वनाथ की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसी दिन पुर्तगाल से अलबलुना और फरहान अख्तर भी प्रस्तुति देंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *