Jaipur Lifestyle Rajasthan State Travel Udaipur

विश्व की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स कोरोना के दो साल बाद सफर को तैयार

उदयपुर 9/10/22 कोरोना के दो साल बाद विश्व की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स सफर को तैयार है। अपने ट्रायल टूर के तहत यह ट्रेन जयपुर से अजमेर होते हुए रविवार सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंची। इसके तीन दिन के टूर की शुरूआत जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर की थी। ट्रेन में आरटीडीसी के कई अधिकारी मौजूद थे।अब यहां से यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होगी। 8 अक्टूबर से शुरू हुआ ट्रायल 10 अक्टूबर को पूरा होगा। इसके बाद 12 अक्टूबर से यह ट्रेन टूरिस्ट के लिए चलेगी। इस लग्जरी ट्रेन में 41 कमरे, रेस्टोरेंट, बार, स्पा, जिम और वाई-फाई की भी सुविधा है। हर शाही कोच में डबल बैड, अटैच बॉशरूम, सोफा, टीवी और डाइनिंग टेबल साथ मिलेंगे। ट्रेन में सबसे लग्जरी सुईट का किराया 5 लाख 35 हजार रूपए है। डीलक्स रूम का किराया 3 लाख 50 हजार रूपए। भारतीय खाने के साथ राजस्थानी, चायनीज और कॉन्टिनेंटल फूड भी मिल सकेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *