बैल का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा युवक:बोला- एक साथ बंधे थे दो बैल, रात को एक बैल नहीं था, थोड़ी दूर एक मकान में शरीर के टुकड़े मिले, हर तरफ बिखरा था खून

उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र के नयावास में अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां एक बैल चोरी कर उसके शरीर के टुकडे़-टुकडे़ कर दिए। बैल का मालिक बैल की खाल, कटा हुआ सिर और पैर के खुर एक बोरी में डालकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एएसआई कालूलाल परमार ने बताया कि नयावास के गुजरिया फला निवासी शेरू खेर की रिपोर्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शेरू ने वेराकातरा निवासी भाणिया और पवा सहित चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने पशु चिकित्सकों से पोस्टमार्टम भी करवाया है।
शेरू खेर ने रिपोर्ट में बताया कि हमेशा की तरह दो बैल मेरे मकान के सामने कांटों की बनी बाड़ में खूंटी से बंधे थे। परिवार के सभी लोग खाना खा कर सो गए थे। रात करीब डेढ़ बजे आंख खुली तो देखा कि सफेद रंग का एक बैल गायब है। बैल को रात में कोई चोरी कर चला गया। रात में काफी तलाश के बाद भी बैल नहीं मिला।

अगले दिन पूरा दिन तलाश करने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे वेराकातरा गांव में भाणीया पुत्र लातुरा खैर के मकान के पास लोगों की भीड़ जमा हुई दिखी। जैसे ही मौके पर पहुंचे तो भाणिया सहित कुछ और लोग वहां से भाग गए। भाणिया के मकान के अंदर जाकर देखा तो बैल का सिर कटा हुआ था। पैरों के खुर कटे हुए थे। वहीं सफेद रंग का चमड़ा एक तरफ रखा हुआ था। बैल के शरीर के टुकड़े पूरे कमरे में बिखरे हुए थे, जिन्हें बराबर भागों में बांटकर कपड़ों की गाठों को अलग-अलग बांधा हुआ था। पूरे मकान में खून बिखरा हुआ था। मामले की जांच एएसआई विनेश कुमार कर रहे है।
खाल, मांस को कटटों में भरकर थाने पहुंचा बैल मालिक
बदमाशों के मौके से भाग जाने के बाद शेरू ने वहां मौजूद मांस, कटा हुआ सिर, खाल को कट्टों में भरा और कोटड़ा थाने पहुंच गया। वहां पहुंच मामले की रिपोर्ट दी गई। ये सभी जीप में रातभर रखा रहा और अगले दिन पोस्टमार्टम कर निकाला गया।