अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, अंतिम संस्कार के लिए मुंबई से हैदराबाद पहुंचे ‘पुष्पा’

तेलुगु सिनेमा के मशहूर एक्टर अल्लू रामलिंगैया की पत्नी और ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनक रत्नम्मा का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। उनके निधन का कारण उम्र से जुड़ी बीमारियां बताया जा रहा है।
न्यूज वेबसाइट गुल्टे के अनुसार, अल्लू कनक रत्नम्मा ने रात को 1:45 बजे अंतिम सांस ली। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका शरीर उनके बेटे और मशहूर प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के घर सुबह 9 बजे लाया गया।
अंतिम संस्कार दोपहर में कोकापेट में किया जाएगा। इसमें परिवार के करीबी सदस्य, रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे।
वहीं, अल्लू अर्जुन मुंबई से हैदराबाद लौटे और अपनी दादी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सुपरस्टार चिरंजीवी भी उनके साथ नजर आए।
डायरेक्टर त्रिविक्रम और प्रोड्यूसर नागा वंसी समेत कई फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स अल्लू परिवार के घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया।
एक अन्य इंटरनेट यूजर ने अल्लू अर्जुन की दादी के साथ पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अल्लू कनक रत्नम्मा, अल्लू अर्जुन की दादी का आज निधन हो गया। ओम शांति। अल्लू अर्जुन अन्ना, हम आपके साथ हैं।”
बता दें कि कॉनिडेला-अल्लू परिवार साउथ सिनेमा का एक जाना-माना परिवार है। यह परिवार तीन पीढ़ियों से फिल्मों, व्यवसाय और राजनीति से जुड़ा हुआ है। प्रमुख सदस्य मेगास्टार चिरंजीवी और उनके ससुर एक्टर अल्लू रामलिंगैया रहे हैं।
अल्लू रामलिंगैया और उनकी पत्नी कनक रत्नम्मा के चार बच्चे अरविंद, सुरेखा, वसंत और भारती थे। उनके बेटे अल्लू अरविंद और पत्नी निर्मला के तीन बच्चे वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरिश हैं।
वहीं, चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा हैं और उनके तीन बच्चे राम चरण, सुष्मिता और स्रीजा हैं।