गुजरात सप्लाई से पहले अवैध शराब जब्त की, कार की तलाशी में मिले 17 कार्टन

उदयपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 कार्टन शराब जब्त की है। तस्करी करने वाले ड्राइवर को पकड़कर कार को जब्त किया गया है। मामला गोवर्धन विलास थाने का है।
आरोपी अवैध शराब तस्करी कर गुजरात लेकर जा रहा था। इसने अवैध शराब कहां से भरी और कहां सप्लाई करनी थी। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।
पुलिस को देखकर कार को भगाकर लेकर गया
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया- नेला रोड की तरफ से आ रही कार को नाकाबंदी के दौरान रुकने का इशारा किया गया था। ड्राइवर यू-टर्न कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया और ड्राइवर को पकड़ा।
कार की तलाशी में अंग्रेजी शराब से भरी 17 कार्टन मिले, जिसकी बाजार कीमत 4 लाख रुपए है। आरोपी के पास इसके वैध कागजात नहीं थे। कार्रवाई में आरोपी ड्राइवर हितेष सेवक पुत्र भंवरलाल शर्मा निवासी आरएचबी कॉलोनी गोवर्धन विलास को गिरफ्तार किया है।