Crime Rajasthan State Udaipur

लूट के प्रयास में मास्टरमांइड सहित 4 पकड़े:ऑनलाइन सट्टे में डुबा तो बनाई प्लानिंग, दीवार तोड़ते वक्त पुलिस के सायरन से घबराए तो भागे

उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र के पलाना में 45 दिनों पूर्व एसबीआई बैंक में लूट का प्रयास करने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस पूरी वारदात की प्लानिंग बैंक में नकदी लाने ले जाने के लिए लगी गाड़ी के मालिक ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि 17 अक्टूबर की रात बदमाशों ने बैंक के पीछे की दीवार को तोड़कर की लूट का प्रयास किया था। इस दौरान वे मौके पर ही तलवार सब्बल और अन्य सामान छोड़कर चले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसने लगातार कड़ी से कड़ी जोड़ कर पुष्कर, गंगाराम, हीरालाल और पुष्कर डांगी को गिरफ्तार किया।

मावली डीएसपी हनुवंत सिंह भाटी ने बताया कि मुख्य आरोपी पुष्कर डांगी ने स्वयं की बोलेरो बैंक में नकदी लाने- जाने के लिए लगा रखी थी। लंबे समय से उसे जुआ खेलने की लत थी और पिछले 5 सालों में गेट पर सट्टे में व करीब 50 लाख रुपए हार गया ऐसे में पैसे की तंगी और कर्जदार इसे परेशान पुष्कर ने अपने मित्र यह बात पलाना के रहने वाले हेमराज को बताई। उसने पलाना गांव के एसबीआई शाखा में तिजोरी में काफी मात्रा में नकदी और जेवरात होने की बात कहकर पीछे से जर्जर हो चुकी दीवार को तोड़कर तिजोरी लूटने की प्लानिंग बनाई। इसके बाद हेमराज ने एक और दोस्त पुष्कर को इस वारदात में शामिल होने के लिए राजी किया और गंगाराम सुथार सहित दो बाल अपचारी को भी शामिल करते हुए तिजोरी और लॉकर काटने के लिए उन्हें शामिल किया।

डीएसपी ने बताया कि गंगाराम ने अपने बड़े भाई हीरालाल से नवानिया जाकर ऑक्सीजन का एक बड़ा सिलेंडर] रसोई गैस का एक छोटा सिलेंडर और लोहा काटने के अन्य उपकरण लाया। इसके बाद हेमराज ने रात में करीब 10 बजे अपने साथियों के साथ बैंक के सीसीटीवी के वायर काटकर पीछे की दीवार को तोड़ना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस वाहन का सायरन सुनकर सभी शाम छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए और अपने अपने घर चले गए।

पुलिस ने बीतें दिनों मामले की पड़ताल की तो हेमराज द्वारा बैंककर्मियों से बैंक के बारें में जुटाना और चाय के थड़ी से पुलिस रात्रि गश्त के बारे पूछना भी सामने आया। इसी आधार पर पुलिस को हेमराज पर शक हुआ और हिरासत में लिया। इसके बाद कड़ी पूछताछ में हेमराज सारा राज उगल दिया। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *