चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,कई घटनाओं को दे चुके अंजाम
सलूंबर जिले की कूण थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी गया माल भी बरामद किया है। थानाधिकारी निलेश कुमार मीणा ने बताया कि शातिर बदमाश वारदात करत समय मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करते, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके।
13 जुलाई को राउप्रावि कचूमरा के प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा ने स्कूल में चोरी की रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि रसोई के ताले तोड़कर गैस की 2 टंकियां, गैस चूल्हा, प्रिंसिपल कमरे से लेपटॉप, प्रिंटर, स्पीकर व सामग्री कक्ष से गेहूं तथा अन्य खाद्य पदार्थ कोई चोरी कर ले गया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। संदिग्ध मानपुरियों का गुड़ा निवासी सुरेश पुत्र भीमराज डांगी, उमरकोटा लसाड़िया निवासी जगदीश चन्द्र पुत्र मोहन मीणा, डुमातालाब निवासी लालू उर्फ लाला पुत्र भग्गा मीणा जिला सलूंबर से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से लेपटॉप मय चार्जर, एक बड़ा स्पीकर तथा गेहूं से भरे हुए दो कट्टे बरामद किए हैं। बाकी बरामदगी के लिए पूछताछ करते हुए आगे जांच जारी है।
आरोपियों ने कूण थाना क्षेत्र के अलावा छोटी सादड़ी, मावली, वल्लभनगर, लूणदा, डूंगला, मंगलवाड़ और चिकारड़ा में भी चोरियां करना कबूल किया है। तीनों आरोपी गिरोह के रूप में चोरी व नकबजनी की वारदातें करते थे। इनका सरगना सुरेश भीमराज डांगी है। गिरोह में 7 से 8 लोग है। इनमें से कुछ साथी रात को पिकअप व अन्य साधन लेकर चोरियों का माल ले जाते थे।











