सुरीले सिंगिंग कंपटीशन चैप्टर-2 संपन्न, रुजेन हसन (जूनियर ) एवं युग नागदा (सीनियर) बने विजेता
26 अक्टूबर 2025 को लेकसिटी मॉल एवं बंधन टैलेंट स्टूडियो के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सुरीले सिंगिंग कंपटीशन” आयोजित किया गया। इस कंपटीशन के लिए उदयपुर से 60 प्रतिभागियों को चुना गया, जिसमें से चयनित 30 प्रतिभागियों ने अपने गाने की प्रस्तुति दी।
सुरीले सिंगिंग कंपटीशन के क्रिएटर एवं ऑर्गेनाइज नितिन दशोरा ने बताया सभी प्रतिभागियों को सुर, ताल एवं लय के आधार पर जज करने के लिए जजमेंट पैनल बनाया गया जिसमें सुपर जज के तौर पर मनमोहन भटनागर, डॉ सीमा चंपावत, नारायण गंधर्व, कृष्णा नागारची, सूर्यप्रकाश सुहल्का एवं जज के तौर पर पूनम पालीवाल, समीर जाधव, सोनू शर्मा, रिजवान खान, पूर्णाक्षी श्रीवास्तव एवं तबस्सुम शेख है|
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर एडवोकेट निर्मल पंडित, ओपेरा हेल्थ से मनीष जोशी, श्रीनाथ फाइनेंस से गोपाल गर्ग, एस.के कास्टिंग एजेंसी से सुरेश नागारची ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | सभी अतिथियों का पगड़ी एवं ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया |
पधारे हुए सभी अतिथि एवं जज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |
बंधन टीवी भारत की ओनर एवं सुरीले सिंगिंग कंपटीशन की ऑर्गेनाइजर गरिमा माथुर ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए बताया इस कंपटीशन में जूनियर वर्ग से रूजेन हसन ने प्रथम स्थान, सृष्टि मलिक एवं तीर्थ माली ने संयुक्त रूप से ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में युग नागदा ने प्रथम स्थान एवं जयेश जरोला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एडवोकेट निर्मल पंडित ने सभी प्रतिभागियों को सराहा एवं ऑर्गेनाइजर नितिन दशोरा जी के इस प्रयास को बहतरीन बताते हुए प्रशंसा करी एवं उदयपुर में कलाकारों को ऐसे मंच प्रदान करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन दिया |
डॉ सीमा चंपावत ने नितिन दशोरा एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को सराहा |
लेकसिटी मॉल के मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया आने वाले समय में ऐसे कई कार्यक्रम सभी आर्टिस्ट के लिए ऑर्गेनाइज किए जाएंगे |
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विजेताओं को ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया। विजेता बने युग नागदा एवं रुजेन हसन को कैश प्राइज प्रदान किया |
पैंटालूंस की तरफ से सभी विजेताओं को गिफ्ट वाउचर प्रदान किए गए | सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दिए गए |
बंधन टैलेंट स्टूडियो एवं बंधन टीवी भारत की टीम से आंचल राठौड़, विनायक पाटीदार, शिवांगी धाकड़, का विशिष्ट योगदान रहा।
कार्यक्रम में मंच संचालन हिमिका नाथ द्वारा किया गया।
यह सभी कार्यक्रम बंधन वेडिंग एंड इवेंट टीम द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मीडिया पार्टनर बंधन टीवी भारत, अगम्य मीडिया, उदयपुर न्यूज़ एवं टुडे न्यूज़ राजस्थान है।











