Crime Rajasthan State Udaipur

40 छात्राें से धाेखाधड़ी:इंपीरियल काेचिंग संचालक पर मुकदमा दर्ज कम्प्यूटर साक्षरता कोर्स कराने के बहाने फांसा

कम्प्यूटर साक्षरता मिशन का काेर्स कराने के नाम से 40 छात्राें के साथ धाेखाधड़ी पर दुर्गा नर्सरी राेड स्थित इंपीरियल एजुकेशन ग्रीन हाेम संस्थान के संचालक अरविंद नागदा के खिलाफ भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

ओल्ड आरटीओ निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र संपत लाल जैन ने रिपाेर्ट दी। बताया कि इंपीरियल एजुकेशन ग्रीन हाेम संस्थान ऑल इंडिया कम्प्यूटर साक्षरता मिशन का काेर्स करवाता है, जहां 40 छात्राें ने प्रवेश लिया था। संस्थान के हेड अरविंद नागदा ने आश्वासन दिया था कि कम्प्यूटर काेर्स करवाकर सरकार से प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जाे सरकारी नाैकरी में काम आएगा।

संस्थान ने छह माह के कोर्स के लिए किसी छात्र से 6000-8000 ताे किसी से 15000 रुपए लिए। राेज क्लास नहीं ली गई और लाॅकडाउन लग गया। अनलाॅक के बाद संस्थान पहुंचे ताे काेर्स पूरा हाेना बता दिया।

प्रमाण पत्र के लिए 6 माह तक टालमटाेल कर रहे और बाद में जाली प्रमाण पत्र व्हाट्सएप किया जाे सरकार से प्रमाणित नहीं था। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि संस्थान संचालक अरविंद नागदा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जांच जारी है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *