Rajasthan State Udaipur

अंबेरी के 248 प्लॉटों के आंवटन की पूरी तैयारी यूआईटी द्वारा, 28 फरवरी से लॉटरी और नीलामी प्रक्रिया शुरू

यूआईटी ने अंबेरी के 248 प्लॉटों के आंवटन की पूरी तैयारी कर ली है। 28 फरवरी से शुरू होने वाली यह प्रक्रिया लॉटरी और नीलामी दोनों तरह से होगी। 168 प्लाटों को लॉटरी और शेष 80 प्लाटों को नीलामी द्वारा आवंटन दिया जाएगा। अंबेरी में यूआईटी द्वारा तैयार किए गए प्लाटों का आवंटन 5 श्रेणियों में किया जाएगा। इन्हें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी-ए, एमआईजी-बी और एचआईजी की श्रेणी में बांटा गया है। कुल 248 प्लॉट हैं, जो 455 स्क्वायर फीट से 2800 स्क्वायर फीट तक की श्रेणी में होंगे। एमआईजी-ए और बी में दो तहत की श्रेणी हैं। ए में 1000 और बी में 1375 स्क्वायर फीट के प्लाट होंगे। यूआईटी ने आवंटन प्रक्रिया में पांच श्रेणियों में आरक्षण देने का निर्णय लिया है। सरकारी नौकरी व डिफेंस के लिए 10% , एससी व एसटी के लिए 15% समेत मान्यता प्राप्त पत्रकार और ट्रांसजेडर के लिए 2% आरक्षण किया है। अक्षम के लिए 5 प्रतिशत और निराश्रित व एकल (जिनके पास किसी प्रकार की भूमि नहीं है) उन्हें 10% की छूट दी जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *