Rajasthan State Udaipur

लेकसिटी मॉल में क्रिएशन ग्रुप की ओर से ग्रैंड फैशन इवेंट मिस्टर एंड मिस लेक सिटी के तीसरे चरण के ऑडिशन का आयोजन

19 मई 2025 । क्रिएशन ग्रुप की ओर से ग्रैंड फैशन इवेंट मिस्टर एंड मिस लेक सिटी के तीसरे चरण के ऑडिशन का आयोजन रविवार को लेक सिटी मॉल में किया गया ।

उदयपुर के मशहूर फैशन कोरियोग्राफर ,डांसर एवं क्रिएशन ग्रुप के डायरेक्टर- शो ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि इस ऑडिशन में 2 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लगभग प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। ऑडिशन में प्रतिभागियों ने कैटवॉक के पश्चात संक्षेप में अपना परिचय एवं अपनी टैलेंट का प्रदर्शन भी किया। टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने बॉलीवुड डांस,स्वरचित कविताएं, वाटर पेंटिंग, घूमर नृत्य, मोटिवेशनल पंक्तियां व पुशप्स की प्रस्तुतियां दीं एवं दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। प्रतिभागियों ने इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें इस ऑडिशन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रिएशन ग्रुप की ऑफिशल मैंटोर एवं NICC की डायरेक्टर डॉ स्वीटी छाबड़ा,अशोक पालीवाल,आशीष हरकावत , इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर श्रीमती रमा शर्मा, उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रथम एवं द्वितीय ऑडिशन से चयनित मॉडल्स ने चमचमाते हुए आकर्षक डिजाइनर परिधानों में स्पेशल रैंप वाॅक की।
विगत वर्षों के विनर्स में फैशन डिजाइनर रिमझिम शर्मा , Mr किंग लेक सिटी विनर खुश, एनिग्मा मिस इंडिया प्रिया कुमावत, मिस लेक सिटी टीन विनर शुभांगी जैन, Mr टीन लेक सिटी रनर अप रौनक राव, मिस टीन लेकसिटी 2022 दिव्यांशी सालवी,मिस लेक सिटी 2022 रनर अप कशिश शर्मा, लेक सिटी प्रिंसेस नव्या औदिच्य ,प्रिंस लेक सिटी रनर अप गर्वित उपस्थित रहे। इन सभी मैं भी रैंप वाक की।
इस अवसर पर फाइनल्स में विजेताओं को दिए जाने वाले क्राउंस, ट्रॉफीज एवं सैश भी प्रदर्शित किए गए, जिनकी चमक दमक देखने लायक थी।

अंत में शो ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही एक या दो और ऑडिशन आयोजित किये जाएंगे। सभी ऑडिशन्स में चयनित प्रतिभागी सीधे फाइनल्स में सम्मिलित होंगे, जो उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। फाइनल शो बहुत ही ग्रैंड लेवल पर आयोजित किया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले हर लड़की को क्राउन एवं टाइटल सैश एवं लड़कों को ट्राफी एवं टाइटल प्रदान किए जाएंगे।उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में कई फोटो शूट एवं शोज़ आयोजित किए जाएंगे साथ ही चयनित मॉडल्स की ग्रूमिंग क्लासेस भी आयोजित की जाएंगी। फाइनल्स के लिए चयनित मॉडल्स को आगे कई नेशनल एवं इंटरनेशनल शोज़ में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *