Rajasthan State Udaipur

उदयपुर डांस चैंपियनशिप रूकी मे डांसर की धमाल, जूनियर में वडोदरा की निया पटेल और सीनियर में चित्तौड़गढ़ के शरद कुमावत ने जीत ख़िताब

लेक सिटी मॉल और बंधन टीवी भारत के द्वारा उदयपुर डांस चैंपियनशिप रूकी का आयोजन 24 अक्टूबर को लेक सिटी मॉल में किया गया | इस शो के क्रिएटर एवं ऑर्गेनाइजर नितिन दशोरा ने बताया कि उदयपुर डांस चैंपियनशिप का यह चैप्टर सभी न्यू कमर डांसर्स के लिए ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, वडोदरा, झाडोल, बांसवाड़ा, राजसमंद, आमेट आदि सभी स्थान से 100 डांसर्स ने आवेदन किया, जिसने से टॉप 35 डांसर्स को सेलेक्ट किया गया |
यूडीसी रुकी के जजमेंट पैनल मे विभिन्न पहलुओं पर सभी प्रतिभागियों को जज करने के लिए वासु राठौड़, नयन वर्मा, वैभव पुरोहित, पवन कुमावत, अनंदिता शाक्या, योगेश भाट, आरवी वैष्णवऔर निलाक्षी श्रीवास्तव है |
वासु राठौड़ स्वैग ऑफ़ उदयपुर सीजन 2 के विनर रह चुके हैं, अनंदिता शाक्या स्वैग ऑफ़ उदयपुर सीजन 3 की विनर रह चुकी है, नयन वर्मा उदयपुर डांस चैंपियनशिप चैप्टर 2 के विनर हैं, पवन कुमावत उदयपुर डांस चैंपियनशिप चैप्टर 3 के विनर है, वही योगेश भाट ओपन स्टेज द सीक्रेट टैलेंट के विनर हैं |

शो आर्गेनाइज़र और बंधन टीवी भारत के ओनर गरिमा माथुर ने ऑफिशल जानकारी देते हुए बताया की, चित्तौड़गढ़ से शरद कुमावत ने (सीनियर केटेगरी) और वडोदरा से निया पटेल (जूनियर केटेगरी) मे प्रथम स्थान प्राप्त कर उदयपुर डांस चैंपियनशिप रुकी की ट्रॉफी अपने नाम की |
वहीं वडोदरा से रिदम धोमसे ने (सीनियर ) और वड़ोदरा से पर्व शाह ने ( जूनियर) केटेगरी का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया |

इस आयोजन में मुख्य अतिथि ओपेरा वेल्थ से श्रीमान मनीष जोशी, श्रीनाथ प्रॉपर्टी एवं फाइनेंस से श्रीमान गोपाल गर्ग ने सभी बच्चों को ट्राफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये |
कार्यक्रम में इंडिया फैशन से श्रीमान शानू खान, गणेश डिजिटल स्टूडियो से गणपत सालवी, उदयपुर न्यूज़ और उदयपुर टाइम्स नाउ से गौरव सुथार, अंजी डांस स्टूडियो से खुशी शर्मा आदि मौजूद रहे |
लेक सिटी मॉल के मैनेजर राहुल शर्मा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का ऊपरना पहना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया और बताया की आने वाले समय मे मॉल मे और भी अलग-अलग तरह की बाहतरीन एक्टिविटीज की जाएगी |
इवेंट की होस्ट एंकर हिमिका ने मंच संचालन किया, जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा |
बंधन टैलेंट स्टूडियो की टीम से विनायक पाटीदार, आंचल राठौड़, शिवांगी धाकड़, हेमंत नाथ, भावेश शर्मा, कार्तिक दया, विकास भाट आदि का भरपूर सहयोग रहा |

Related Posts