Politics

बीजेपी ने सेना के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकीं:रीट नकल मामले पर डोटासरा बोले- ये गैंग आज की नहीं, सरकार नौकरी दे रही इसलिए बीजेपी के पेट में दर्द

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी मोर्चे पर देश के लोगों को राहत नहीं दे पाई। कांग्रेस ने 70 साल में जो बनाया था वो ये बेच रहे हैं। किसानों की सुन नहीं रहे, महंगाई कम नहीं कर रहे हैं। केवल मोदी-मोदी करके ये सत्ता में आ गए। सेना के शोर्य के नाम पर इन्होंने राजनीतिक रोटियां सेक ली। मगर अब जनता के समझ आ गया है। डोटासरा अपने दो दिन के कार्यक्रम के लिए उदयपुर पहुंचे। डोटासरा यहां से धरियावद और वल्लभनगर सीटों पर प्रचार के लिए निकल गए। अगले दो दिन डोटासरा दोनों सीटों पर सभाएं और सम्मलेन करेंगे।

सतीश पूनिया से जो संघ बुलवाता है वो बोलते हैं

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि पूनिया से जितना आरएसएस बुलवाता है वो उतना ही बोलते हैं। हमारी सरकार ने किसानों का 18 हजार करोड़ कर्जा माफ किया। किसान 10 महीने से सड़कों पर बैठा है, पूनिया जी को वो नहीं दिख रहा क्या। हमारी सरकार इतनी नौकरयां दे रही है इसलिए इनके पेट में दर्द हो रहा है। केंद्र की सरकार ने 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था उसके मुताबिक कुछ नहीं दिया। हमने 58 हजार से ज्यादा नौकरियां दे दी।

देवनानी से महीनों तक नहीं मिलती थी वसुंधरा

रीट परीक्षा को लेकर बीजेपी के विरोध पर डोटासरा ने कहा कि 2017 में जब इन्होंने रीट कराई थी तब 17 दिन धरने हुए थे, तब इन्होंने जांच कराई थी क्या किसी एजेंसी से। सीबीआई के लायक बात होगी तो जांच कराएंगे ना। ये पहले नहीं होता था क्या कि चप्पलों में ब्लूटूथ हो या गैंग पहले नहीं थी क्या। इनकी मंशा ठीक नहीं। इन्हें तकलीफ हो रही है कि 31 हजार घरों में रोशनी होगी। इनकी सरकार में शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी से 12-12 महीनों तक वसुंधरा राजे मिलती नहीं थी। हम ताे हर तीसरे दिन मुख्यमंत्री से मिल लेते हैं।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *