Health Rajasthan State Udaipur

तेज गर्मी के कारण अचानक गिर गए यात्रा-जवान, पैर पर चढ़ी गाड़ी

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को शेखपुरा में झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का जवान शंभू सिंह (40 साल) तेजस्वी की गाड़ी के नीचे आ गया। उनके दाहिने पैर की हड्डी 3 जगह से टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें पटना रैफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि शेखपुरा शहर के खांड इलाके में काफिला पहुंचने के दौरान शंभू सुरक्षा घेरे में चल रहे थे। तेज गर्मी के कारण वे अचानक गिर गए। उसी दौरान तेजस्वी की गाड़ी जवान के पैर के ऊपर से गुजर गई।

दो दिन पहले नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की थार गाड़ी ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बॉडीगार्ड महेश कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया था।

वोटर अधिकार यात्रा का आज 5वां दिन है। इसकी शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शेखपुरा में झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) का जवान तेजस्वी की गाड़ी के नीचे आ गया। उसके दाहिने पैर की हड्डी 3 जगह से टूटी गई। गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया है।
इसके पहले शेखपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘कोई किसी भी जाति का हो। आपका भाई तेजस्वी सभी जातियों को साथ लेकर चलेगा। ये लोग आपसे आपका सिर्फ वोट अधिकार नहीं छीन रहे। ये आपका अस्तित्व छीनना चाहते हैं। ये बिहार को चूना लगाने की सोच रहे हैं। उन्हें नहीं पता बिहार लोग खैनी में चूना रगड़ देते हैं।’

आज तेजस्वी कर रहे यात्रा का नेतृत्व

वोटर अधिकार यात्रा का आज 5वां दिन है। इसकी शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।

शेखपुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हमें बिहार में ऑरिजनल CM चाहिए, डुप्लीकेट नहीं। उन्होंने CM नीतीश की घोषणाओं पर भी तंज कसा और कहा, ये सरकार वही करती है, जो मैं कहता हूं।’

तेजस्वी के साथ माले नेता दिपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद हैं। यात्रा के दौरान राजद कार्यकर्ता घोड़े पर सवार होकर निकले।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं। वे दिल्ली में I.N.D.I.A की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे हैं। लंच के बाद लखीसराय से राहुल यात्रा में जुड़ेंगे।

वोटर अधिकार यात्रा जिले के पटेल चौक और कॉलेज मोड़ होते हुए चेवाड़ा चौक के रास्ते लखीसराय पहुंचेगी। यहां रामगढ़ चौक के पास मॉर्निंग ब्रेक के बाद काफिला आगे बढ़ेगा। इसके बाद गांधी मैदान में लंच ब्रेक होगा।
तेजस्वी ने कहा, कोई किसी भी जाति का हो। आपका भाई तेजस्वी सभी जातियों को साथ लेकर चलेगा। ये लोग आपसे आपका सिर्फ वोट अधिकार नहीं छीन रहे। ये आपका अस्तित्व छीनना चाहते हैं।’

‘ये बिहार को चूना लगाने की सोच रहे हैं। उन्हें नहीं पता बिहार लोग खैनी में चूना रगड़ देते हैं। एक बिहार सौ पर भारी है। गुजराती यहां आकर अपनी मनमानी नहीं कर सकते हैं। मैंने जिन-जिन घोषणाओं की बात की सरकार ने वो लालू कर दिया।’

‘सरकार को वही करना पड़ रहा है, जो तेजस्वी कहता है। बिहार को ऑरिजनल CM चाहिए, डुप्लीकेट नहीं। हमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहिए। इस यात्रा के लिए बड़े भाई राहुल गांधी को धन्यवाद देता हूं।’

वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें…

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *