उदयपुर में भारी बारिश के कारण सड़कें हुई लबालब, मंडी में तहरती नजर आई सब्जियां

सब्जी मंडी में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण वहां पानी जमा हो गया। शहर का गोवर्धन सागर तालाब भी लबालब भर गया। उदयपुर में हो रही तेज बारिश के चलते झाड़ोल में आज मानसी वाकल बांध छलक गया है। दोपहर करीब 3:40 बजे इसके एक गेट 2 इंच खोले गए है। इस बांध की भराव क्षमता 581.20 मीटर है। यह उदयपुर शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराता है।
उधर, सलूंबर जिले में गुरुवार को तेज बहाव में बह गए सरकारी स्कूल के शिक्षक का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चलाया और शव को ढूंढ निकाला। शिक्षक वीरभद्र सिंह चुंडावत सारणी नदी को पार करते समय अपनी बाइक सहित बह गए थे। उनकी बाइक तो उसी दिन मिल गई थी, लेकिन शव की तलाश जारी थी।
उदयपुर में आज अच्छी बारिश हुई, जिससे शहर का गोवर्धन सागर तालाब लबालब हो गया। तालाब का पानी सतोरिया नाले होकर आगे निकल रहा है। वहीं, बारिश के कारण उदयपुर की सब्जी मंडी में पानी भर गया, जिससे व्यापारी और आम जनता परेशान हो गई। जेसीबी की मदद से पानी की निकासी की गई। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी तेज बारिश के बाद बारापाल के पास पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ।