सवीना थाना क्षेत्र में महिला के गले से चेन छीनने के मामले का फोर्टी एट घंटे में पर्दाफाश हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 26\10\ 2021 को प्रार्थना श्रीमती गीता देवी पत्नी श्री नारायण लाल भाई निवासी सेक्टर 9 उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि अचानक एक स्कूटी पर तीन लड़के आए जिन्होंने मेरे गले की सोने की चेन ताड़ ली तथा स्कूटी लेकर भाग गए
वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 376\ 2021 धारा 356, 379 भादस थाना सवीना पर दर्ज किया जिस पर अनुसंधान प्रारंभ किया प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने तुरंत कार्यवाही के आदेश प्रदान किए; निर्देशों की पालना में पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व उदयपुर श्री राजीव जोशी के निकट सुपर विजन में श्री रविंद्र चारण थाना अधिकारी पुलिस थाना सवीना के नेतृत्व मैं टीम गठित की जा कर अभियुक्तों की तलाश के प्रयास किए गए दौराने जांच कानी. श्री भगवती लाल द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाले तथा करीब 100 कैमरों को विजुअल देखकर तथा आसपास के लोगों से समन्वय कर व गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उक्त तीनों आरोपियों को नामजद कर लिया जो आरोपी 1 फरदीन उर्फ बुग्गी पुत्र श्री ताज मोहम्मद उम्र 23 वर्ष निवासी कौमी एकता नगर थाना अंबामाता उदयपुर ,2 श्री शेर मोहम्मद उर्फ शेरू पुत्र श्री फखरुद्दीन निवासी फारूक आजम नगर थाना अंबामाता उदयपुर तथा 3 श्री आफताब पुत्र श्री शौकत हुसैन निवासी फारूक आजम नगर थाना अंबामाता उदयपुर द्वारा उक्त घटना करना सामने आया जिन पर थाना अधिकारी थाना सवीना द्वारा थाने की टीम गठित कर आरोपियों के लिए दबिश कर तीनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर लिया तथा तीनों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है
अभी फरदीन थाना अंबामाता का हिस्ट्रीशीटर होकर शातिर अपराधी है तथा उसके विरुद्ध पूर्व में भी शहर के थानों में एक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं
कार्यवाही करने वाली टीम- श्री रविंद्र चारण थानाधिकारी थाना सवीना, श्री सुनील विश्नोई हेड कानि. ,श्री सोहनलाल हैड कानि. ,श्री भगवती लाल कानि ,श्री राजकमल कानि, श्री लालू राम कानि ,2459 श्री राजकुमार कानि ,श्री रमेश कुमार कानि ,चालक
विशेष भूमिका ;श्री भगवती लाल कानि 521