State Travel Udaipur

उदयपुर से अब 26 फ्लाइट्स उड़ेंगी:अब कोलकाता के लिए भी उदयपुर से सीधी फ्लाइट, 31 अक्टूबर से देश का हर कोना उदयपुर से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा

उदयपुर एयरपोर्ट का फ्लाइट्स के लिए विंटर शेड्यूल जारी हो गया है। 31 अक्टूबर से इसी शेड्यूल के अनुसार ही फ्लाइट्स चलेंगी। इस नए शेड्यूल के अनुसार उदयपुर से देशभर के अलग-अलग शहरों से 26 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। विंटर शेड्यूल के अनुसार अब उदयपुर से कोलकाता के लिए भी सीधी फ्लाइट्स होंगी। विंटर शेड्यूल में स्पाइसजेट और इंडिगो की दो सीधी फ्लाइट्स तय की गई हैं। बता दें कि साल में दो बार यह शेड्यूल तय होता है जिसमें यात्रियों की आवाजाही के अनुसार एयरपोर्ट का शेड्यूल तैयार किया जाता है। उसी अनुसार फ्लाइट्स भी चलती हैं।

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 9 फ्लाइटस

विंटर शेड्यूल में सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए 9 फ्लाइट्स हैं। वहीं मुम्बई के लिए 6, जयपुर के लिए 4, कोलकाता के लिए 2, बैंगलुरू के लिए 2, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लिए 1-1 फ्लाइट तय की गई हैं। कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू होने के साथ ही अब उदयपुर की सीधी कनेक्टिवटी लगभग हर बड़े शहर से हो जाएगी। पहले ही उदयपुर एयर रूट के माध्यम से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, बैंगलुरू जैसे बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। अब कोलकाता के जुड़ने से पूर्वी भारत से भी उदयपुर जुड़ जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि फिलहाल यह शेड्यूल तय किया गया है, यात्रीभार के अनुसार जैसे ही एयरलाइंस उड़ान भरेंगी इसपर स्थितियां और स्पष्ट हाे जाएंगी।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *