नेहा कक्कड़ की उदयपुर में पहली मैरिज एनिवर्सरी:पिछोला झील के बीच पति रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक शाम बिताई

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने उदयपुर में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। दोनों फिलहाल उदयपुर में ही मौजूद हैं। पिछोला झील के बीचों-बीच स्पेशल गणगौर बोट पर सालगिरह मनाई। दोनों की शादी पिछले साल ही 24 अक्टूबर को हुई थी। ऐसे में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए नेहा कक्कड़ ने झीलों की नगरी उदयपुर को चुना।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का मेवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया। साथ ही मेवाड़ी मेहमानवाजी से उन्हें रुबरू कराया गया। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह ने भी अपनी बेटी रिद्धिमा का जन्मदिन उदयपुर में ही मनाया था
ट्रेडिशनल अवतार में दिखे नेहा और रोहनप्रीत
उदयपुर की शाम को दुनिया की सबसे खूबसूरत शाम माना जाता है, ऐसे में दोनों ने एक्सक्लूसिव गणगौर बोट में बैठक पिछोला झील का ड्राइव किया। यहां से नजर आने वाले शानदार सनसेट का लुत्फ भी उठाया। झील के बीच बोट पर ही दोनों ने अपनी शाम बिताई और डिनर किया।
इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए। नेहा ने गुलाबी रंग का सूट पहना था और रोहनप्रीत नीली ड्रेस में दिखे। दोनों ने बोट पर रोमांटिक फोटोशूट भी कराया। गुलाबी पगड़ी पहने रोहनप्रीत की तस्वीरें भी फैंस को काफी पसंद आईं।