कुराबड़ क्षेत्र में युवक के सुसाइड केस में खुलासा:पड़ोसी महिला के कैरेक्टर पर किए कमेंट तो झगड़े के बाद मिली मारने की धमकी, घबराए मृतक ने पिटाई के डर से लगा लिया फंदा

उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के माल की टूस गांव में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक महिला ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक उसके ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर चरित्र को लेकर कई तरह कमेंट किया करता था। आत्महत्या के दिन भी महिला के लिए उसने महिला के बेटे को काफी कुछ कहा, ऐसे में जब बेटे ने उसकी मां को यह बात बताई तो मृतक और आरोपी के परिवार के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद पिटाई के डर से बचने के लिए आरोपी ने खुद को घर में बंद कर लिया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि अशोक खटीक के शव के फंदे पर लटकने के मामले में दूसरे दिन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक महिला ने थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर किया है। आरोपियों ने युवक की हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या होने की बात कहकर जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया है।
कुराबड़ थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया पूछताछ में सामने आया कि मृतक अशोक खटीक पास में रहने वाली महिला के चरित्र की गलत बातें उसके बेटे शांतिलाल गमेती को कहा करता था। इसी बात को लेकर महिला-उसके पुत्र और तीन अन्य लोगों ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की थी। गुरूवार को भी झगड़े के बाद मृतक युवक घबराकर उसके घर में जाकर छिप गया था। इसी दौरान पिटे जाने के डर से उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
दरअसल इस घटना के बाद परिजनों द्वारा हंगामा करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रतापी पत्नी गौरी शंकर गमेती, उसके पुत्र शांतिलाल पुत्र गौरीशंकर गमेती, ख्याली पुत्र मांगीलाल गमेती, राजू पुत्र गणेशलाल गमेती और कालू पुत्र गणेशलाल गमेती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले को लेकर नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ मृतक को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज किया है।