कोरोना देश-दुनिया में LIVE:ICMR ने कहा- डेल्टा अभी भी भारत में फैलने वाला प्रमुख वैरिएंट; कोविड गाइडलाइंस का पालन करें लोग

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट अभी भी मेन सर्कुलेटिंग वैरिएंट बना हुआ है। ओमिक्रॉन इस मामले में डेल्टा से पीछे है। इसका मतलब है कि कोरोना से बचाव के मौजूदा उपाय और वैक्सीन प्रभावी रहेंगे।
ICMR के एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल डॉ. समीरन पांडा ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन पेशेंट्स की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन जरूरी नहीं कि यह हेल्थ सिस्टम पर भारी बोझ डाले। हालांकि, राज्यों को सतर्क रहना होगा। देश में शुक्रवार को ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 100 पार करने के मामले पर डॉ. पांडा ने कहा कि उनमें से अधिकतर केस ट्रैवल से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि अभी ओमिक्रॉन को लेकर अधिक डेटा की जरुरत है। इसलिए लोगों को सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखना चाहिए और मौजूदा वैक्सीन पर भरोसा रखना चाहिए।
अन्य प्रमुख अपडेट्स…
MP में कोरोना के 15 केस, सागर में संक्रमण से 35 वर्षीय युवक की मौत; भोपाल में 5 पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सागर में 35 साल के मरीज की मौत भी दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा 6 पॉजिटिव इंदौर में मिले। भोपाल में 5 नए केस आए है। सागर में 3 और सिवनी में 1 पॉजिटिव मिला है। प्रदेश में 31 दिन में 504 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 206 और इंदौर में 187 मरीज मिले हैं।
श के 4 राज्यों में शनिवार को ओमिक्रॉन के कुल 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 6, केरल में 4 और तेलंगाना में 12 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। हालांकि यहां अभी 3 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। देश में अब ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 143 हो गई है।
देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र (48) में हैं। मुंबई में आज फिर 4, सतारा में 3 ओर नागपुर में 1 केस मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं, कर्नाटक में मिले 6 संक्रमित दक्षिण कन्नड़ जिले के दो मेडिकल संस्थानों में पाए गए हैं।