श्री श्री 1008 छबीला भेरूनाथ बावजी के षष्टम पाटोत्सव कार्यक्रम, बावजी को डायमंड की आंगी धराई जाएगी

श्री श्री 1008 छबीला भैरूनाथ बावजी के षष्ठम पाटोत्सव के उपलक्ष्य दिनांक 13 मई को छबीला भेरुनाथ मंदिर मोती चोहट्टा पर विराट भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक कुंदन चौहान ने बताया कि इसी श्रृंखला में दिनांक 14 में मंगलवार के दिन प्रातः 9:00 बजे से अभिषेक आत्मक लघुरुद्र पाठ एवं हवन किया जाएगा तत्पश्चात 11:15 पर ध्वजारोहण और महाआरती की जाएगी। दोपहर 12:15 पर महाप्रसादी आयोजन रखा गया है। 1008 छबीला भेरूजी बावजी के षष्ठम पाटोत्सव के उपलक्ष में बावजी को डायमंड की आंगी धराई जाएगी। मंदिर व्यवस्था की जिम्मेदारी पुरुषोत्तम जीनकर और कमल चौहान को दी गई है।