Uncategorized

जी – 20 वर्किंग ग्रुप की बैठक 21 मार्च जगमंदिर और उदयविलास में संभावित इवेंट

भारत की अध्यक्षता में पहली बार जी 20 वर्किंग ग्रुप की बैठक उदयपुर में 21 से 23 मार्च को होना लगभग तय है। शिखर सम्मेलन की एजेंडा मीटिंग (शेरपा) 7 से 9 दिसम्बर को होगी। केन्द्रीय टीम चेक करने उदयपुर आई। वित्तीय मंत्रालय के इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन डिवीजन सलाहकार जोशी एवं उपनिदेशक नेता सिंह ने सहमति जताई है। इसे लेकर दोनों अधिकारियों ने उदयपुर में होटलों और अन्य डेस्टिनेशन के संसाधनों व सुविधाओं का जायजा लिया । माना जा रहा है कि जी-20 ग्रुप की भारत में 6 बैठक होनी है।बैठक के लिए 200 प्रतिनिधियों को ठहराने वाली होटल चाहिए और 6000 स्क्वायर फीट का बैंक्वेट हॉल चाहिए। उदयपुर में अंबामाता स्थित रेडिसन ब्लू और ताज अरावली को देखा। ट्राइडेंट और उदयविलास को मिला दिया जाए तो उन्हें 200 कमरे मिल जाएंगे।

रेडिसन ब्लू में डेलिगेशन को ठहराते हैं तो एक इवेंट उदयविलास में करने पर सहमति दी। जबकि जगमंदिर को डिनर व कल्चरल प्रोग्राम के लिए फाइनल कर लिया। पर्यटन उपनिदेशक शिखा ने बताया कि प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति से रुबरू कराया जाएगा, इसमें उदयपुर पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। अधिकारियों को गुरुवार को फतह प्रकाश, शिव निवास, अनंता और लेमन ट्री औरिका ले जाया जाएगा। वे गुरुवार रात्रि को उदयपुर से रवाना होंगे। इस दौरान वे एयरपोर्ट पर प्रतिनिधियों के प्रस्थान व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *