राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा राजकीय स्कूल में बांटी गई 300 कार्य पुस्तकें व स्टेशनरी

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच (हृयूमन राईट्स सेल) की उदयपुर, राजस्थान टीम ने खारवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्य पुस्तकें व स्टेशनरी बांटी गई। उदयपुर चेयरपर्सन सुरभि मेनारिया धींग जी ने बताया कि हिंदी, गणित और अंग्रेजी के लिए अलग-अलग प्रयास हेतु सभी प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को 300 कार्य पुस्तकें एवं पेन, पेंसिल, रबर किट बांटे गए। मंच संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी ने उदयपुर टीम के इस कार्य की बड़ी सराहना करते हुए बताया कि गांव के बच्चों को स्टेशनरी एवं कॉपियों का वितरण बहुत ही सराहनीय कार्य है क्योंकि देश के भविष्य में इन बच्चों की अहम भूमिका होती है। खारवा गांव विद्यालय की प्रधानाचार्य सीता मेनारिया जी ने बताया की विद्यालय में सरकार द्वारा नियोजित पुस्तकों के अलावा मंच द्वारा भेंट की गई कार्य पुस्तिकाओ से अब इन्हें अलग-अलग विषयों में अभ्यास करवाया जाएगा। उन्होने मंच का आभार प्रकट करते हुए सभी पदाधिकारियों व खास तौर पर संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी को बहुत साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मूमल जोशी, प्रभारी नंदनी बक्शी, दिव्या सारस्वत एवं पुरुष मंच प्रभारी अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम पूर्व सरपंच लिमडी देवी जी ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय से हितेश कुमार श्रीमाल जी द्वारा किया गया।