Rajasthan State

मेले के दूसरे दिन खाटूश्याम बाबा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, फूलों से किया गया बाबा का श्रृंगार

उदयपुर । शनिवार 1 मार्च 2025, विश्वविख्यात बाबा खाटूश्याम के मेले का आज दूसरा दिन है। आज शनिवार के चलते मेले में भीड़ ज्यादा हैं। आज और कल यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। आज शनिवार होने के चलते निशान लेकर आने वाले पदयात्रियों की संख्या भी काफी हो चुकी है। रींगस से खाटू तक निशान लिए हुए पदयात्री ही नजर आ रहे हैं।सुरक्षा की दृष्टि से तमाम व्यवस्थाएं की गई है। करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मी पूरे मेले में तमाम व्यवस्था संभाले हुए हैं। मेले के पहले दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रीट भर्ती परीक्षा होने के चलते पुलिस जाब्ता खाटू नहीं पहुंचा था। लेकिन आज तमाम पुलिस फोर्स सहित सुरक्षा बल भी खाटू पहुंच चुके हैं।

फूलों से बाबा का श्रृंगार

मेले में आज टाटा रोज,ऑर्किड जैसे फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया है। वहीं मेले में आने वाले श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने से पहले मंदिर परिसर के पास लगी श्रीकृष्ण के गीता का उपदेश देती झांकी,भगवान श्री कृष्ण की रासलीला की कलाकृति देख रहे हैं। मेले में बाबा खाटूश्याम भक्तों को लगातार दर्शन देंगे।  रात के समय भी मंदिर के पट बंद नहीं होंगे। बाबा को भोग लगाने के दौरान और बाबा का श्रृंगार होने के वक्त केवल कुछ मिनट के लिए पर्दा हो सकता है। पूरे मेले में लगातार भक्तों को बाबा का दर्शन होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *