7 दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने से भड़के लोग, शिकायत के बाद भी समाधान नहीं

उदयपुर शहर के आयड़ स्थित कोठारियों के मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आस-पास के मोहल्ले में सप्लाई हो रही है लेकिन उनके मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा। पानी के कैम्पर मंगवाने को मजबूर है।
लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ऑफिस में शिकायत की। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ। कनिष्ठ अभियंता से भी शिकायत की लेकिन अनसुना कर दिया। हमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 पर शिकायत दर्ज करा दीजिए।
मोहल्ले के रामेश्वर नागदा ने बताया- कोठारियों के मोहल्ले में करीब एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। जेईएन से बात करते है तो कहते है कि ऊपर शिकायत करा दीजिए। उन्होंने बताया कि वार्ड 62 के इस इलाके में पानी नसीब नहीं होने से आम जनता परेशान हो रही है
इस बारे में प्रतापनगर जलदाय विंग की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया- मानसीवाकल सप्लाई स्टेशन पर बिजली गुल होने के कारण पानी की आपूर्ति में हुई रुकावट के कारण असुविधा हो रही है और हम जलापूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि आज शाम तक फिर से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।